अमर शहीद संत कन्वर राम की पुण्यतिथि पर बीकानेर सिन्धी समाज ने माल्यार्पण व दीप जला कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
बीकानेर-दिनांक 1.11.23 गुरुवार
संत कन्वर राम मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान मे रथखाना स्थित मंदिर मे सिंध के संत कन्वर राम की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व श्रदांजलि कार्यक्रम रखा गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ढालूराम खेसवानी व सचिव मोहन हरवानी ने संत कन्वर राम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप जलाये।महेश खेसवानी व समाज के वरिष्ठ भगवान दास खेसवानी द्वारा संत के चरणों मे श्रदा सुमन अर्पित किये गये। इसके पश्चात सतीश रिझवानी ने संत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके चमत्कारों से अवगत कराया। हंसराज मूलचंदनी, किशोर मोतियानी, हरीश रुपानी द्वारा संत की महिमा व उनके आदर्शो को घर घर तक पहुंचाने का आहवान किया गया। हेमंत मूलचंदनी व गंगाराम के संगीत रचना द्वारा भक्तो ने अमर शहीद संत कन्वर राम के गीत भजन गाये ।