शरणार्थी नहीं धर्म योद्धा है सिन्धी
भारतीय सिन्धुसभा के प्रदेश इकाई द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान के विभिन्न जिलों ,तहसील, कस्बों, नगर में प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों द्वारा अनवरत चल रहे राज्य स्तरीय मुखी ऐं पंचायत सम्मेलन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता बैठक व प्रदेश कार्यकारिणी प्रवास कार्यक्रम के क्रम में बीकानेर में रविवार दिनांक 3.10.21 को झूलेलाल मन्दिर, पवनपुरी बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पधारे श्री मोहनलाल जी वाधवानी- प्रदेश अध्यक्ष, श्री ईश्वर जी मोरवानी - प्रदेश महामंत्री , श्री मूलचंद जी बसन्तानी, श्री प्रदीप जी गेहानी -प्रदेश भाषा एव साहित्य मंत्री का बीकानेर की विभिन्न सिंधी संस्थाओँ व् कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने स्वागत किया
तालियों की आवाज से गुंजायमान हुआ सभास्थल जब "शरणार्थी नही धर्म योद्धा है सिन्धी" के बारे में प्रकाश डालते हुए सभा में पधारे भारतीय सिंधु सभा के श्री मोहनलाल जी वाधवानी ने सिंधीयो के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी साझा की वही श्री प्रदीप जी गेहानी ने सभा के आगमी कार्यक्रम , योजना, रूपरेखा, राज्य स्तरीय मुखी व पंचायत सम्मेलन, हेमू कालाणी जन्मशताब्दी कार्यक्रम व अनेक कार्यक्रम ,योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की ।
भारतीय सिन्धुसभा की महानगर इकाई बीकानेर, नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता व भारतीय सिन्धुसभा मातृशक्ति इकाई, बीकानेर ने मीटिंग में भागेदारी निभाई व बीकानेर के शहर की विभिन्न सिन्धी संस्थओं, इकाई व संग़ठन के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में बीकानेर सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश जी सत्यानी, एक्टिव सिन्धी युथ विंग के श्री विजय एलानी,सिन्धी पार्षद झमन लाल गजरा, किशोर मोतियानी,सुगनचंद तुलस्यनी,हरीश पंजाबी, किशन सदारंगानी, श्याम आहूजा,टीकम पारवानी,हासानन्द मन्घवानी, भारती ग्वालानी,कांता हेमनानी, मानसिंह मामनानी,गुंजन,लालचंद तुलसियानी,महादेव बालानी,किशोर मोतियानी, हरीश रूपानी,दिलीप मनसुखानी,राजेश खेस्वानी,सुरेश खेस्वानी,पवन खत्री,मुरली टहलियानी,तेज प्रकाश, भारतीय सिन्धुसभा के सभी कार्यकर्ताओं के सहित महिला इकाई तथा मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही।