28 नवम्बर को मनाई जाएगी सन्त कँवरराम की बरसी

28 नवम्बर को   मनाई जाएगी सन्त कँवरराम की बरसी

बीकानेर:- सन्त कँवरराम मन्दिर ट्रस्ट की आज मन्दिर परिसर में मीटिंग रखी गयी जिसमे अध्यक्ष सुंदर लाल मामनानी व संरक्षण खेमचंद मूलचंदानी ने बताता की सन्त कँवरराम की बरसी कोविड की पालना के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। सचिव विजय एलानी,व चन्द्र मामनानी ने बताया कि प्रातः 10 बजे झंडारोहण होगा इसके पश्चात सतीश रिझवानी, हेमन्त मूलचंदानी, ओम गंगवानी, अशोक वाधवानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, दौलत हरवानी का भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। मान सिंह मामनानी , अशोक वासवानी, प्रेम मामनानी, ढालीराम केसवानी को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया हैं।  दयाल केसवानी,राजू वलीरमानी, कन्हैया लाल रेवानी, माधो प्रेमजानी, को विभिन्न दायित्व दिये गये।
प्रचार मंत्री सुरेश केसवानी