सांई जो दीवानों सिंधी...

सांई जो दीवानों सिंधी...

आदर्श सिन्धी पंचायत द्वारा सांस्कृतिक संध्या, पंचाग विमोचन के साथ भव्य आतिशबाजी 

अजमेर 26 मार्च- आदर्श सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित चेटीचण्ड पखवाडे के तहत प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूलेलाल के गीत व भजनों की प्रस्तुति के साथ सम्मान समारोह, पंचाग विमोचन व भव्य आतिशबाजी को आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर प्रस्तुतियों देते हुए क्षेत्र की ही टीम द्वारा दुर्गेश गांधी ने घर इंदो झूंलण..., दीक्षा रामरख्यारी ने आयो रे आयो चेंटीचंड आयो..., तनीष मोहनी ने सुहिुणा रास्ता पया सजन, दृष्टि हिंगोरानी ने झूलेलाल मिक्स, हर्षिल बासानी ने साई जो दीवानों सिंधी.., प्रांजल मालानी ने आंधीय में जोत जगाएं..., रिघानी भाटिया ने गिच्यूँ थ्यूँ चमकन..., कोमल चंदनानी अंनन्या वासवानी ने उहो हथ मथे करे..., अमीषा रामचंदानी व प्रिया टिल्वानी ने सुहिणी मिल..., सामूहिक छेज पर नृत्य  किया गया व संचालन साक्षी रामरख्यारी ने किया। 
 कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के संरक्षक दादा नारायणदास, अध्यक्ष गुरबक्ष मीराणी, कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश अभिचंदाणी, लाल नाथाणी आराध्य झूलेलाल की प्रतीमा के समक्ष पूजन व पंच महाज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस अवसर पर समारोह समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थानी संरक्षक गिरधर तेजवानी, प्रकाश जेठरा, हरकिशन टेकचंदानी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संयोजक लाल नाथाणी ने बताया कि पंचायत की ओर से सिन्धी तीज, त्योहार, तिथी सहित अलग अलग जानकारी का प्रकाशित पंचाग का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। जिसे वितरित किया एवं क्षेत्र में घर घर पहुंचाया जायेगा।
 पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्र में पखवाडे के तहत हो रहे कार्यक्रम में स्थानीय संस्था की अनुशंसा पर क्षेत्र में मास्टर चंद्र सम्मान नंद किशोर भंभानी, महिला लाडी बाई सम्मान सोना साजवानी, निर्मला रामलखानी हेमू कालानी सम्मान महेश कुमार ईसरानी, संत कंवरराम सम्मान जिग्नेश वाधवानी, भगंवती नावाणी सम्मान गरिमा साधनानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 गिरिश बासाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल एवं हेमंत भाटी, देवेंद्र सिंह शेखावत, नरेन शाहनी भगत, दीपक हासनी, सीआई आदर्श नगर, हरीश गिडवानी, रश्मी हिंगोरानी उपस्थित थे।
 पंचायत की मातृशक्ति देवकी नाथानी, वन्दना अबीचनदानी, ज्योति चादंवानी, निर्मला इसरानी, सुमन भमभानी, कोमल चांदनानी, लता गागनानी, हर्षा बाशानी, वंदना साधवानी, सोना सहजवानी, भावना आसनानी, विनीता गागनानी, प्राची वाधवानी, कोशी तिलोकानी, विनीता मालानी ने अपनी सहभागिता दी। 
पंचायत के नन्द किशोर भम्भानी, दीपक गागनानी, महेश चोटरानी, भोजराज गुलाबचन्दानी, ईश्वर टहलयानी, गिरीश बाशानी, ललित भाटिया, तीर्थ मूरजानी, धनशयाम दास टहलयानी, दीपक चंदनानी, विक्रम वाधवानी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ व्यवस्था कार्य में सहयोग दिया। स्वागत भाषण दीपक गागनानी व महेश सहजवानी ने धन्यवाद प्रकट किया।
 इस अवसर पर ईश्वर टहलयानी, दीपक चादंवानी, महेश चोटरानी, विक्रम वाधवानी आदर्श नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  
कल सोमवार को आयोजित होने वाला कार्यक्रम 
27 मार्च 2023, शाम 06 बजे बहिराणा साहिब, महाआरती व आम भण्डारा स्थान पार्वती उद्यान संस्कार काॅलोनी, अजय नगर, संस्था गायक चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टी संयोजक चन्द्रप्रकाश व राजेन्द्र कुमार एवं रूपाणी परिवार रहेगें।