सिंन्धी व्यंजनों लुत्फ व छेज॒ के साथ चेटीचण्ड्र महोत्सव का समापन

सिंन्धी व्यंजनों लुत्फ व छेज॒ के साथ चेटीचण्ड्र महोत्सव का समापन

ब्यावर:-चेटीचंड महोत्सव 2023 के तहत 10 दिवसीय मनाए गए कार्यक्रम में आज सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत द्वारा सिंधी ताम (व्यंजन)
का मेला प्रताप नगर स्थित चंचल भवन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम प्रकाश मंडल के संत श्री शंभू लाल जी ने इष्ट देव पूज्य श्री झूलेलाल जी की छवि के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया
 सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत की सदस्यों ने अपने-अपने घर से सिन्धी व्यंजन बनाकर आज माहौल में सिंधी व्यंजनों की खुशबू बिखेरी ताहिंरी (मीठे चावल), कढ़ी -चावल ,खोराक, बेसन की मिठाई, डोडो चटणी, साई भाजी॒ चावल,पुलाव 3 प्रकार के,प्याज की कोकी, नमक काले मिर्च की कोकी, आलू-मिर्च - प्याज के पकोड़े, पापड, छोला-ब्रेड सहित कई् व्यंजन बनाए गए।
कार्यक्रम में श्री लक्ष्मण दास गुरनानी, श्री उधवदास गुरनानी,डा एच के आनन्दानी, हरीकिशन तिलोकानी, डा नरेन्द्र आनन्दानी, श्रीमती भारती उतवानी, श्रीमती भारती गिदवानी, श्रीमती पुष्पा चचलानी, श्रीमती मीना गुरनानी, हर्षा उत्तमचंदानी,पूजा कांजानी,माला कांजानी,दीपा विशनदासानी, जेठानंद तिलोकानी, दिलीप खत्री,सुन्दर तेजवानी, तमाकीमल सआमतआनई,लक्ष्मण दास हरवानी, राजेश गिद्वानी, मोहन मलकानी,महेश खत्री,भारत उत्तमचंदानी, श्रीमती जया उत्तमचंदानी,श्रीमती मंजु टिलवानी, श्रीमती भावना लालवानी, श्रीमती नीतु -हरगुण लालवानी, जाग्रति गिदवानी आदि सभी सदस्याएं मौजुद थी।
सभी ने सिंधियुनि जा मेला लग॒न्दा ही रहन्दा पर नॄत्य कर कार्यक्रम का समापन किया।