नन्हे बच्चों को लोरी देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया साईं झूलेलाल जी का विशेष थारू दिवस

नन्हे बच्चों को लोरी देकर हर्षोल्लास के साथ  मनाया साईं झूलेलाल जी का विशेष थारू दिवस

बीकानेर -थारू रात  सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार का विशेष सप्ताहिक दिवस  अमरलाल मंदिर ट्रस्ट व मातृशक्ति मंडली रथखाना के सयुंक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया।
मंदिर ट्रस्टी दीपक आहूजा व सतीश रिझवानी ने बताया थारू  दिवस का चालिये में विशेष महत्व बन जाता है... इसी सप्ताहिक दिवस की महता व चालिये का पर्व होने उपलक्ष में अमरलाल बहराना मंडली, बीकानेर व मातृशक्ति झूलेलालजी मंडली ने अमरलाल मंदिर रथखाना में पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन का विशेष भव्य कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में झूलेलालजी बहराना मंडली के सुगन चंद तुलसयानी, सतीश रिझवानी, गिरधर गोरवानी, वीरू तुलस्यानी, देव खेसवानी, राजू मोटवानी, भारती चंदानी, वीना आहूजा, ओम गंगवानी, अनिल   दिया गौरवानी, हेमंत मूलचंदानी, गंगाराम वीनू पुरोहित, दिनेश आहूजा द्वारा शानदार सिन्धी लोक भजन व  सिंधी सूफ़ी कलाम  से श्रदालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
दौलत हरवानी, मोहन सत्यानी ने अरदास रखी।मोहन हरवानी, बाबू चंदानी, ढालू राम, कमल वासवानी, दिलीप खेसवानी, हसानंद मगवानी, हेमंत गौरवानी,   हंसराज मूलचंदानी, राजकुमार बादलानी, मान सिंह मामानानी, पीताम्बर सोनी, शंकर रिझवानी, आदि ने सेवाएं दी।

झूलेलाल मंदिर के सेवादार अनिल रिझवानी ने बताया की चालिया महोत्सव के तहत अमर लाल मंदिर पवनपुरी में  मंडली द्वारा रविवार शाम को भव्य बहराना (जागरण) कार्यक्रम होगा।