वासुदेव "मोही" जी की याद में अ.भा.सिंधी मुशायरे का आयोजन
अखिल भारतीय सिंधी मुशायरे में गज़ल पड़ते श्री राज कुमार मसनद
हिंद सिंध के मशहूर अहमदाबाद निवासी सदाहयात उस्ताद शायर वासुदेव "मोही" जी की याद में शंकर नगर शांति नगर पूज सिंधी पंचायत एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शायर राजकुमार मसंद "राज" के संयुक्त तत्वधान में सिंधू पैलेस शंकर नगर में अ.भा.सिंधी मुशायरे का आयोजन किया गया।
......मुशायरे में सर्व श्री राजकुमार मसंद "राज",डा.विनोद आसुदाणी,राजेश "रक़ीब", नारी लच्छवाणी,ओमप्रकाश टहिल्यानी "पखी",दिलीप आसूदाणी,कन्हैया आहूजा,नीलू मेघ,जया जादवानी ने अपनी बेहतरीन गज़लों से श्रोताओं को देर रात तक सुनने के लिये मज़बूर कर दिया।
संयोजक राजकुमार मसंद ने बताया कि वासदेव मोही जी को कहानी, नई कविता,गीत ,गज़ल लिखने में महारत हासिल थी।
हाल ही में उनकी किताब चेक-बुक पर बिरला फांऊंडेशन की ओर से 15,00000/ लाख रुपये का पुरुस्कार दिया गया है,जिसका अंग्रेजी में अनुवाद डा.विनोद आसूदाणी ने किया है।
मसंद जी ने बताया कि 27 अगस्त 2021 को मोही जी का आकस्मिक निधन होने से सिंधी साहित्य को होने वाली कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन समय समस पर उनकी याद में आयोजनों के माध्यम से उन्हें सदैव साहित्यकारों की दिलों में बसाया जाएगा।
साभार : राजकुमार मसंद "राज", समाज सेवी,साहित्यकार एवं पत्रकार, मो.न.8435733116