नेकी की दिवार कर रही नेकी
जयपुर ,पूज्य सिंधी पंचायत समिति (दादी का फाटक से बेनाड फाटक तक ) के सहयोग से
जयपुर ,नानक राम थावानी ,अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत समिति (दादी का फाटक से बेनाड फाटक तक ), ने जानकारी देते हुए बताया की पूज्य पंचायत द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत साल भर विभिन्न सामाजिक गतिविधियां की जाती है जिसके तहत दिवाली के मौके पर एक जरूरतमंद परिवार के घर पर भी अच्छे से दिवाली मने को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले वालो से अपील कर दिवाली के दौरान घर मे उपलब्ध कपड़े व अन्य सामान जो अच्छी स्थिति में है और किसी जरूरतमंद के काम आ सके को दिनांक 31 अक्टूबर तक पंचायत कार्यलय में जमा कराने का आग्रह मोहल्ले वासिओ से किया और पंचायत द्वारा जारी अपील पर मोहल्ले वासियो का काफी सहयोग मिला और कार्यलय में प्राप्त विभिन्न कपड़े,जूते, चप्पलें इत्यादि दिनांक 31 अक्टूबर तक जरूरतमंद लोगों में चोकटी दादी का फाटक बेनाड रोड पर वितरित की जाएगी।
मोहल्ले वासियो से सामान इकट्ठा करना और जरूरतमंदों में को वितरित करने में नानक राम थावानी ,पार्षद रणवीर सिंह राजावत, पार्षद सुरेश सैनी, समाजसेवी हरि सिंह, राठौर मानसिंह शेखावत, राम सिंह शेखावत, भाऊ खेमचंद टेकचंदानी, इंदर कुमार थावानी, नारायण दास, अशोक झमटानी, प्रदीप ख्यालानि, श्याम चंदानी, धर्म दास लखवानी, पर्षोत्तम नजवानी व साथियों का सहयोग रहा ।
साभार :नानक राम थावानी ,जयपुर