राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद सिंधी लैंग्वेज, लर्निंग कोर्स की परीक्षा रविवार 20 फरवरी को

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद सिंधी लैंग्वेज, लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत सिंधी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा की तैयारियां जोरों से
चल रही है। उदयपुर के सभी सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स के 45 एवं डिप्लोमा कोर्स के 11 विद्यार्थियों का रविवार 20 फरवरी को हेने वाली परीक्षा के लिए उत्साह देखते ही बनता है। उदयपुर सिंधी कक्षा के शिक्षामित्र दीपक रंगवानी एवं सुपरवाइजर प्रकाश फुलानी ने बताया रविवार 20 फरवरी को सुबह 10 बजे विद्यार्थियों की मंगल कामना के लिए प्रताप नगर स्थित वासु राम मंदिर में गुरुजी भाई साहब साधूराम जी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल के पल्लव एवं अरदास का कार्यक्रम रखा गया है। तत्पश्चात 11 बजे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र हैप्पी होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश संरक्षक सुरेश जी कटारिया भगवानदास सचदेव , किशन लाल अछवानी , नरसिंह माधवानी श्रीमती रमा जी खियानी , श्रीमती गौरीबाला जी कटारिया , श्रीमती हेमा जी कोरानी एवं कंचन जी रंगवानी द्वारा बच्चों को परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया की "भारतीय सिंधु सभा राजस्थान" द्वारा राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत सिंधी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा 20 फरवरी रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक होगी।
समन्वयक डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में कुल 18 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें 1171 विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स के और 646 विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स के हैं।
सहसमन्वयक नवल किशोर गुरनानी और गिरधारी लाल ज्ञानानी ने बताया कि सभी केंद्रों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।
"भारतीय सिंधु सभा" के प्रदेश महासचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है और समस्त निर्देशों की पालना हेतु ऑनलाइन मीटिंग करते हुए सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।
"भारतीय सिंधु सभा" के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा "भारतीय सिंधु सभा" के सहयोग से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान क्षेत्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।