पुष्प चक्र अर्पित कर सिंधी समाज ने दी कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई

पुष्प चक्र अर्पित कर  सिंधी समाज ने दी कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई

कैप्टन  वरुण सिंह का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार 

संत हिरदाराम नगर  ने केप्टन वरुण सिंह के सम्मान में एक बजे तक कारोबार रखे बंद

संत नगर - तमिलनाडु  हेलीकाप्टर दुर्घटना में 13 बहादुर सपूतो के शहीद होने  के बाद उसी हेलीकाप्टर से राजधानी के ग्रुप केप्टन श्री वरुण सिंह का भी दुखदायी निधन होने से उनका अंतिम संस्कार आज  17/12/2021 दिन शुक्रवार प्रातः 11 बजे राजकीय समान के साथ संत हिरदाराम  नगर वैकुण्ट धाम में  होने  पर  पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी व महासचिव माधू चांदवानी के  निवेदन पर  संत हिरदाराम नगर के समस्त व्यापारी बंधुओ ने वीर बहादुर, देशभक्त कप्तान वरुण सिंह जी के सम्मान में दोपहर 1 बजे तक अपने कारोबार बंद रखे व् पार्थिव देह के दर्शन कर  पुष्प  किये  

 सिंधी समाज ने किया  पुष्प चक्र अर्पित
भारतीय वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन श्री वरुण सिंह के पार्थिक देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर के अध्यक्ष साबू रीझवानी व महासचिव माधु चांदवानी ने श्रद्धांजलि दी