सिंधी भाषा दिवस पर "सिन्धियत जिंदाबाद" पुस्तक का विमोचन व शपथ ग्रहण समारोह

सिंधी भाषा दिवस पर  "सिन्धियत जिंदाबाद" पुस्तक का विमोचन व शपथ ग्रहण समारोह

बीकानेर,10 अप्रैल -सिंधी भाषा दिवस पर पवनपुरी स्तिथ झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार श्री  मोहन थानवी व सुरेश केसवानी द्वारा सिंधी भाषा के विकास पर पत्र वाचन किया गया।
सिन्धीसेंट्रल पंचायत बीकानेर के अध्यक्ष श्री कमलेश  जी सत्यानी ,पीतांबर दास, श्यामा आहूजा, पार्षद जमना लाल गजरा द्वारा  सिंधी लेखक भोजराज एन खेमानी की पुस्तक "सिंधियत जिंदाबाद "का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल डेंबला व किशन सदारंगानी द्वारा किया गया।
शिवाजी आहूजा व विजय एलानी द्वारा सिंधु सभा की कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाया गया।


मन्नू मल सदारंगानी और दीपचंद ने सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में भारती ग्वालानी कमला जी  किशोर मोतियानी, गणेश सदारंगानी, लक्ष्मण किशनानी ,घनश्याम, अशोक गोरवानी , राजेश खेस्कवानी ,खेमचन्द खत्री, दयासागर टिकयानी ,किशोर खूबलानी ,मुरलीधर टालानी , राजकुमार रमानी, अशोक खत्री ,विनोद गिडवानी इत्यादि सम्मिलित हुए। मानसिंह मामनानी व हासानंद मंगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।