भगत शैली सिन्धी नृत्य नाटिका का होगा लाइव प्रसारण
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजस्थान सिन्धी अकादमी व जयपुर कला एवं संस्कृति विभाग,राजस्थान के तत्वधान में सुप्रसिद्ध सिन्धी भगत कंवरराम साहिब के जीवन पर आधारित घनश्याम ठारवानी एवं ग्रुप अजमेर द्वारा भगत शैली में सिन्धी नृत्य नाटिका शुक्रवार, 3 दिसम्बर, 2021 सायं 4.00 बजे अकादमी संकुल, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में आयोजित होगी |
श्री नरेश कुमार चंदनानी (पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान सिन्धी अकादमी) की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री जी.आर.मूलचंदानी (प्रख्यात भाषाविज्ञ ), विशिष्ट अतिथि श्री कमल वासवानी (अध्यक्ष, सेंट मीरा ब्रदर्स हुइस सोसाइटी ) होंगे l अकादमी के यू-ट्यूब चैनल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा l