राष्ट्रीय सेवा योजना में किया महाविद्यालय स्वच्छ
राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वछता दिवस रिपोर्ट
राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दिनांक 25 - 11-2021 को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा कक्ष एवं बरामदे की साफ सफाई एवं जाले सफाई इत्यादि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों मनीषा, जगजीवन, जय वीर, अंजू, विक्रम एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा किए गए l साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्थित मार्ग के अवरोध के रूप में आ रही झाड़ियो को काटकर मार्ग को सुचारू बनाया गया। प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी द्वारा सभी को आशीर्वचन एवं साधुवाद दिया गया । साथ ही प्रचार्या ने स्वयंसेवकों के कार्यों की भूरी भूरी सराहना की एवं ऐसे ही सहयोगात्मक एवं सकारात्मक अभिवृद्धि को अपनाए रखने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सह प्रभारी श्रीमती नारायणी ने प्राचार्य एवं समस्त संकाय सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. राजपाल सिंह, श्री सूरज प्रकाश, श्री मुकेश स्याग, डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा , श्रीमती बिंदु चंद्रानी, श्री वीरेंद्र सिंह एवम सभी महाविधालय सदस्य उपस्थित थे।