सिन्धी गुरुजनों की मेहनत लायी रंग,100 से अधिक बच्चों ने बाल संस्कार शिविर में लिया भाग
बीकानेर-20 जून 2023 भारतीय सिंधु सभा महानगर की ओर से निशुल्क सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन संत कंवर राम धर्मशाला धोबीतलाई में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम वाधवानी सिन्धु सभा धोबी तलाई नगर अध्यक्ष लक्ष्मण किशनानी व मातृशक्ति सत्संग मंडली दादी रुकमणी थे। समापन समारोह के अवसर पर ईशान खत्री ने संत कंवर राम की वेशभूषा में भजन व नृत्य किया। चाहत खतुरिया व तपस्या खतुरिया ने "जेको खट्टी आयो खैर सां हो जमालो" सिन्धी लोकगीत पर नृत्य किया।
इससे पूर्व अनिल डेम्बला गणेश सदारंगानी हंसराज मूलचंदानी लक्ष्मण किशनानी सुरेश केसवानी घनश्याम सदारंगानी हरनाम खतुरिया व विनोद गिडवानी ने दीप प्रज्वलित किया। इष्ट देव झूलेलाल जी को गुजंन खतुरिया नीमा वासवानी कविता सदारंगानी पीहू वासवानी कमला सदारंगानी वर्षा लखानी भारती पारवानी कांता हेमनानी पदमा तुलसियानी ने माला व पुष्प अर्पित किए।
सह सम्भाग प्रभारी हासानंद मघंवानी ने बताया की शिक्षक अनिल डेंबला पवन खत्री सुरेश केसवानी व नीता सामनानी तीनों शिविरो रथखाना कालोनी, मुक्ता प्रसाद व धोबीतलाई में अपनी सेवाए दी व शिविरों में टीकम पारवानी, हरीश रुपानी, हेमंत मूलचंदानी, गिरधर गोरवानी व सतीश रिझवानी का सहयोग रहा।
मार्गदर्शक प्रमुख श्री श्याम आहूजा के मार्गदर्शन में मानसिंह मामनानी सम्भाग प्रभारी ने दिलीप मनसुखानी को जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र का नगर अध्यक्ष व श्री गणेश सदारंगानी को इसी क्षेत्र के मंत्री तथा पवन खत्री को धोबी तलाई क्षेत्र के नगर अध्यक्ष के दायित्व की घोषणा की । महानगर अध्यक्ष किसन सदारंगानी ने बताया की तीस दिवसीय निशुल्क सिन्धी बाल संस्कार शिविर में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया।