हेमू कालानी के चित्र पर बच्चों ने भरे रंग

हेमू कालानी के चित्र पर बच्चों ने भरे रंग

अजमेर 15 जनवरी, 22   श्री झूलेलाल सेवा मंडली एवम भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बाल संस्कार शिविर झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में आज शनिवार को सांय ,5 बजे से आयोजित किया गया । 
दिनांक 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस है इस उपलक्ष में आज साप्ताहिक बाल संस्कार शिविर में विद्यार्थियों ने शहीद हेमू कालानी के चित्र पर रंग भरे गए इनमें से प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार दिए जायेंगे तथा 5 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे । 
 साप्ताहिक सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी नरेश बागानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, सभा के अध्यक्ष किशन केवलाणी, ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति की समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने क्रियाएं सिखाकर योग से लोगो को जोड़ने की प्रेरणा दी गई । वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती  मंजू लालवानी, ज्ञानी मोटवानी , पुरुषोत्तम जगवानी, जयप्रकाश
मंघाणी द्वारा सिंधी संतो महात्माओं एवं त्योहारों के बारे में जानकारी दी गई एवं शिक्षण कराया गया । उसके बाद ईश्वरदास जेसवानी, जयप्रकाश  शंकर टिलवानी, ने सिंधी ज्ञान वर्धक बातो का प्रशिक्षण दिया । यह निशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन होने के कारण अब प्रत्येक शनिवार को सांय 5 बजे से 7.00 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में आयोजित होता है ।