छात्रों की पहली पसंद "The Grammar Of Convenience "
बीकानेर निवासी श्री मोती लाल बोदानी द्वारा अंग्रेजी ग्रामर पर लिखित पुस्तक
सीखना और पढ़ाना मेरा शौक है और मेरा मानना है कि "ज्ञान "एक शक्तिशाली हथियार है। वर्तमान में श्री जैन पी .जी.महाविद्यालय, बीकानेर में अंग्रेजी विषय पढ़ा रहे बीकानेर निवासी श्री मोती लाल बोदानी ने अपनी लिखी पुस्तक "The Grammar Of Convenience " के बारे जानकारी देते हुए कहे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मार्किट में विभिन्न ग्रामर की पुस्तकें उपलब्ध होते हुए भी ऐसी कोई पुस्तक अभी तक उपलब्ध नहीं थी जो कि कक्षा 9 से 12वीं तक सी.बी.एस.सी सहित सभी राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड के पाठ्यक्रम को कवर करती हो व कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए भी सरल भाषा में अंग्रेजी ग्रामर को समझाने वाली पुस्तक अभी तक बाजार में उपलब्ध नही है। अपने पढ़ाने का शौक, बरसों के शैक्षणिक अनुभव और मार्किट मैं ऐसी पुस्तक की अत्यधिक जरूरत को देखते हुए वे यह पुस्तक लिखने के लिए स्व प्रेरित हुए।
*ऑनलाइन ई कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध*
बोदानी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लिखित पुस्तक "The Grammar Of Convenience " अमेज़न,फ्लिपकार्ट, इंस्टामोजो जैसे प्रतिष्ठित ऑनलाइन ई कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध है।