शहीद हेमू कालाणी जयंती की पूर्व संध्या पर आज होगा दीपदान 

शहीद हेमू कालाणी जयंती की पूर्व संध्या पर आज होगा दीपदान 

अजमेर 21 मार्च - शहीद हेमू कालाणी जयंती की पूर्व संध्या 22 मार्च को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

          कार्यक्रम स्ंयोजक कैलाश लखवाणी ने बताया कि मंगलवार 22 मार्च सांय 6 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर शहीद हेमू कालाणी के जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया जायेगा। हिंगलाज माता पूजन व महाराजा दाहरसेन सहित महापुरूषों की मूर्तियों पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राज्य स्तरीय शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम 23 मार्च को सुबह 10 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित होने वाले देशभकित कार्यक्रम में राज्यभर से आने वाले युवाओं की ओर से स्मारक पर पहुचेंगें।
साभार महेश टेकचंदाणी, महानगर मंत्री