सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता में 39 प्रतिभागियों में से कीर्ति, कुनाल, हरीश प्रथम रहे
कोटा 3 जुलाई।विगत 34 वर्षों से कार्यरत संस्था सिन्धु सोशल सर्किल,कोटा और राजस्थान सिन्धी संगत की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता के सर्किल भवन सभागार में सम्पन्न ऑडिशन राउंड में
कोटा,बून्दी,बारां और झालावाड़ से 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम संयोजक किशन रतनानी ने बताया कि
जूनियर ग्रुप में कीर्ति माखीजा प्रथम,गुलशन माखीजा द्वितीय, मीत माखीजा तृतीय रहे,सारांश गोधवानी और अभिषेक दरियानी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया ।सीनियर ग्रुप में कुनाल गोकलानी प्रथम, चंद्रमोहन पमनानी द्वितीय और कपिल चावलानी तृतीय रहे । सुपर सीनियर ग्रुप में हरीश कुमार पंजवानी प्रथम व सावित्री गुप्ता द्वितीय रहीं। इन सबको सर्किल की ओर से पुरुस्कृत किया गया ।
अद्यक्ष राज ठाकुर ने बताया कि फाइनल राउंड के स्थान और दिनांक की घोषणा राजस्थान सिन्धी संगत के चेयरमैन हरीश राजानी जल्द करेंगे जिसमें फाइनल छह विजेताओं को एक लाख रुपये के पुरुस्कार दिए जाएंगे।
सचिव शमशेर परमानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य संयोजक व निर्णायक अनिता शिवनानी, निर्णायक डॉ भागेश जोजन, निर्णायक गिरीश कृपलानी ने अपनी सेवाएं दीं ।इनको संरक्षक मुरलीधर अलरेजा, अद्यक्ष राज ठाकुर, संस्थापक सचिव गोपाल सपरा, सचिव शमशेर परमानी, सिन्धु महिला सर्किल की पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी, संयोजक किशन रतनानी,सह संयोजक विमल परियानी, उपाध्यक्ष बसंत वलेचा, सह सचिव हरि प्रकाश पंजवानी, सदस्य मोहन इसरानी,सांस्कृतिक सचिव पायल गोपालानी,सिन्धु महिला सर्किल सलाहकार जानकी ठाकुर, पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी,अद्यक्ष ज्योति मलघानी,सचिव नीतू वनवानी ने सम्मानित किया।
संरक्षक मुरलीधर अलरेजा ने बताया कि सर्किल परिवार की ओर से राज ठाकुर, पूनम रतनानी, रितु इसरानी, हरि प्रकाश पंजवानी ने सिंघी गीत प्रस्तुत किए ।संचालन किशन रतनानी ने किया।
विगत वर्षों में विजेता रही भूमि रोचवानी और हर्षित कुरसवानी ने विशेष प्रस्तुति दी।
सह संयोजक विमल परियानी ने बताया कि सिन्धी पंचायत स्टेशन की तरफ से पूर्व अद्यक्ष हरीश जगवानी, सांस्कृतिक सचिव नरेश कारा और कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल ने सभी विजेताओं को नगद पुरुस्कार दिया।