खादी से बने वस्त्रों को खरीदें व उपयोग करे - वासुदेव देवनानी

खादी से बने वस्त्रों को खरीदें व उपयोग करे - वासुदेव देवनानी
खादी से बने वस्त्रों को खरीदें व उपयोग करे - वासुदेव देवनानी

भारतीय जनता युवा मोर्चा अजमेर शहर द्वारा अनासागर चौपाटी पर स्वच्छता अभियान की श्रमदान कर की  शुरूवात

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी के 150 में जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत अजमेर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई गांधी दर्शन अजमेर विकास प्रदर्शनी के शुभारम्भ कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के साथ सहभागी बने  वासुदेव देवनानी  । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों से महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वदेशी के प्रसार का संकल्प लेने एवं छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रोत्साहन के लिए, खादी से बने वस्त्रों को खरीदने  व उपयोग करने का आह्वान किया । वही अनासागर चौपाटी पर स्वच्छता अभियान की श्रमदान से शुरूवात करते हुए  कार्यक्रम में श्री देवनानी ने बताया की आज ही के दिन 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने #SwachhBharat अभियान की शुरुआत की थी और जनभागीदारी से इसमें सफलता भी मिली। आज देश में स्वच्छता के प्रति सभी का नज़रिया बदला है।  इस अवसर पर वरिष्ठ साथी श्री तुलसी सोनी , शहर ज़िला महामंत्री श्री रमेश सोनी , शहर ज़िला उपाध्यक्ष श्री जयकिशन परवानी , मण्डल अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र लालवानी , पार्षद श्रीमती प्रतिभा पराशर , युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री राहुल जायसवाल , श्री दिनेश खंडेलवाल , श्री सुनील शर्मा , श्री सुरेन्द्र सिंह , श्री सुनील राजावत सहित भाजयूमो कार्यकर्ता सहभागी बने ।