बीकानेर के मनीष तुलस्यानी की कलर्स के उडारियाँ सीरियल में दमदार वापसी
बीकानेर-टीवी सीरियल व नाटक के दमदार कलाकार व मॉडलिग क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मनीष तुलस्यानी कलर्स चैनल पर चल रहे सीरियल में एक बार पुनः अपने अभिनय के माध्यम से हम सब के बीच जुड़ चुके है।
सोमवार से शनिवार प्रतिदिन शाम 7:00 बजे कलर्स चैनल पर चल रहे सीरियल उडारियाँ पर अभिनय के अपने नये शेड में दिखाई देंगे। जी हाँ उन्होंने बताया कि इस बार वो सीरियल में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। आपको बता दे बीकानेर में पले बढ़े मनीष तुलस्यानी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2011 में *छज्जे छज्जे का प्यार, से शुरुआत की थी, जिसमे उनके अभिनय को काफी सरहाया गया था, इसके अलावा बिंदास चैनल के ये आशिकी में भी वह अभिनय कर चुके हैं काफी समय से वो मुम्बई में अपने मॉडलिग कैरियर में व्यस्त थे। इस बार अलग तरीके का रोल ऑफर होने पर वो इस सीरियल से जुड़ गये। सिन्धी समाज बीकानेर के व्यवसायी प्रकाश तुलस्यानी के सपुत्र मनीष तुलस्यानी ने अपने चाहने वालो व कला अभिनय से जुड़े लोंगो से अपील की हैं कि कलर्स चैनल पर आने वाले इस सीरियल से जुड़ कर अपना प्यार व आशीर्वाद दे।
बीकानेर के सिन्धी समाज की विभिन्न संस्थाओं व संगठनों ने मनीष तुलस्यानी व उनके पिताजी प्रकाश तुलस्यानी को अनेक शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं व्यक्त की हैं।
साभार:सुरेश खेस्कवानी