सर्किल भवन पर बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता

सर्किल भवन पर बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता

कोटा 11 फरवरी । सिन्धु सोशल सर्किल भवन पर सदस्य परिवारों के लिए कल 12 फरवरी को बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । सर्किल सचिव किशन रतनानी ने बताया कि इसके पी डी दिनेश जेठवानी ने आज भवन पर सभी तैयारियां करवाईं  । उन्होंने बताया कि अनेक सदस्यों ने प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भेजी हैं।
बैडमिंटन की सारी खेल सामग्री दिनेश व पूनम जेठवानी ने ,जबकि कैरम की राज ठाकुर ने सर्किल को भेंट की है । अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने दोनों का आभार प्रकट किया ।

साभार:किशन रतनानी,