राजभाषा के समन्वय से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास

राजभाषा के समन्वय से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास


मातृभाषा व सामयिक विषय पर सिन्धी समाज के साथ आज संवाद कार्यक्रम रविवार 25 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे श्री अमर लाल मंदिर रथ खाना बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम में 
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता, महानिदेशक अम्बेडकर फाउंडेशन ,राजस्थान सरकार व पूर्व IPS श्री मदनगोपाल मेघवाल ने मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय से  ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास सम्भव की बात कही।, उनके अनुसार  सर्वहित व सर्वसमाज के कल्याणकारी कार्यक्रम की दिशा में बढ़ने कि आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री कमलेश सत्यानी जी द्वारा की गई। सत्यानी जी ने अपने अध्यक्षयी सम्बोधन में समाज की पंचायतों को मजबूत करने के लिए सरकारों को विभिन्न नवाचार करने पर बल दिया।
 विशिष्ट अतिथि दीपक आहूजा 
हसानन्द मंगवानी ने भाषा व संस्कृति के विकास में समाज की संस्थाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम में विजय एलानी, टीकम पारवानी, श्याम जी आहूजा, सतीश रिझवानी, दौलत हरवानी,
मानसिंग मामनानी , पवन देवानी, किशन सदारंगानी, सुगनचंद तुलस्यानी,  महादेव बलानी,प्रकाश तुलस्यानी,पवन देवानी, लालचन्द तुलस्यानी, दौलत प्रेमजानी, दिलीप मनसुखानी ,मनीष केशवानी, गिरधर गोरवाणी, हेमंत मूलचंदानी, माया मनसुखानी, कांता वाधवानी, जैकी चंदानी, राजेश केशवानी, हरीश चंदानी, तेज प्रकाश वलीरमानी, मोहन लाल हरवानी, अनिल डेम्बला भगवान दास , दिनेश,  दीपक मूलचंदानी नवीन शब्दानी, । प्रवक्ता सुरेश खेस्कवानी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन सिन्धी शिक्षक व छात्र समूह द्वारा किया गया।