सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित
जयपुर, 28 सितम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता बीकानेर के वरिष्ठ नाट्य निर्देशक, रंगकर्मी एवं साहित्यकार सुरेश हिन्दुस्तानी ने की। गोष्ठी में जयपुर के साहित्यकार टी.आर.शर्मा ने ’सिन्धी नसरु जा थम्भा’ एवं अजमेर के चन्द्रप्रकाश दादलानी ने ’पुराणानि नामयारनि सिन्धी साहित्यकारनि जू साहित्यिक शेवाऊं’ विषयक आलेखों में सिन्धी साहित्यकारों के रचना संसार एवं जीवनियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा.माला कैलाश ने ’सिन्धी साहित्य में सुंदरी उत्तमचंदानी जो योगदान विषयक आलेख, लक्ष्मण पुरसवानी ने कविता ’सहारो ऐं सौगात’, डा.गायत्री ने कविता ’ओ मुहिंजा मुल्क मीठिड़ा’, अजमेर की डा.मीना आसवानी ने आलेख ’जदीद़ दौर जो बानी शाइर-बेबस’ की कविताओं एवं जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। भीलवाड़ा के गुलाब मीरचंदानी ने कविता ’अजु जी नारी’, अजमेर की डा.परमेश्वरी पमनानी ने आलेख ’सामीअ जो भगती काव्य’, हेमनदास ने ’असूचण्ड जी जाण’ आलेख, वासदेव मोटवानी ने आलेख सोशल मीडिया जा फायदा ऐं नुकसान’ एवं बीकानेर के सुरेश हिन्दुस्तानी ने ’डाकणु, रात, इच्छा, शेयू ऐं भाप’ कवितायें प्रस्तुत की।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा0खेमचंद गोकलानी, सुरेश सिन्धु, रमेश रंगानी, गोपाल, पार्वती भागवानी, पूजा चांदवानी, नन्दिनी पंजवानी, हरि जे.मंगलानी, बी.एल.लालवानी, डी.डी.ईसराणी, निश्चल दास अजवानी, मोनिका पंजवानी, प्रिया ज्ञानानी, महेश किशनानी, नमीषा खेमनानी, माया वसंदानी, कविता सचदेव, मनोज आडवानी आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन डा.माला कैलाश ने किया।
गोष्ठी के अन्त में सिन्धी एवं हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार वासुदेव मोही को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।