यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा "मधु तलवार" को दी गई श्रद्धांजलि

यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा  "मधु तलवार" को दी गई श्रद्धांजलि

बीकानेर ,आज यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन , बीकानेर जिला इकाई के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मधुप वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय त्यगी, जिलाध्यक्ष के कुमार आहूजा सहित संगठन की पूरी टीम के द्वारा राजस्थान के मूर्धन्य पत्रकार और हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर ईश मधु तलवार जी के आकस्मिक निधन पर  कर्मचारी मैदान में श्रद्धांजलि दी गई। तलवार के अलावा कोरोना काल मे समाचार सेवा करते शहीद हुए रोहित सरदाना, पंकल शुक्ला सहित उन सभी पत्रकारो को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।श्रद्धांजलिसभा में  उपाध्यक्ष विवेक आहूजा, सैय्यद अख्तर भाई, सूरज पारीक, केशव खत्री, विरेंद्र आभाणी,अजय कश्यप , ओम मोदी, प्रेमपाल सिंह ,विश्वजीत स्वामी, चत्र सिंह  सहित अनेक पत्रकारो ने अपनी संवेदनाएं प्रेषित की हैं।