प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर महापौर, भाजपा पार्षदों ने मानसिक विमंदित बच्चों को करवाया भोजन

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर महापौर, भाजपा पार्षदों ने मानसिक विमंदित बच्चों को करवाया भोजन

सिन्धी पार्षद जामन लाल गजरा की भी रही सहभागिता

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के जन्मदिन पर महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों द्वारा पावनपुरी स्थित मानसिक विमंदित बच्चों के सेवा आश्रम में भोजन का आयोजन किया गया ।
महापौर सुशीला कंवर के साथ पहुंचे सभी भाजपा पार्षदों ने बच्चों के बीच चोक्लेट्स बांटकर सतीश पूनिया को शुभकामनाएं दी जिसके बाद दोपहर का खाने की व्यवस्था महापौर एवं भाजपा पार्षदों द्वारा की गई।
महापौर सुशीला कंवर तथा पार्षदों ने बच्चों को खीर, सब्जी रोटी परोसकर सभी बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाया।
महापौर सुशीला कंवर ने प्रदेशाध्यक्ष पूनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज प्रदेशाध्यक्ष जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों के साथ समय व्यतीत कर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। मेरी पूरे बीकानेर वासियों से अपील है की आप भी अपने चहेतों और परिवारजनों के जन्मदिन तथा शुभ दिन को मनाने के लिए ऐसे सेवा आश्रमों में आकर इन बच्चों के साथ समय व्यतीत करे।
इस अवसर पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार,संस्था संचालक नरेश गोयल, पार्षद सुधा आचार्य,प्रमोद सिंह,विनोद धवल,विकास सियाग,बजरंग सोनखल,शिवचंद पड़िहार,रामदयाल पंचारिया,भंवर लाल साहू,अनूप गहलोत,पुनीत शर्मा,जामन लाल गजरा, कैलाश चांवरिया,राज कडेला,दीपक गहलोत समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।