पूरा विश्व एक नई दुनियां की संकल्पना कर रहा है डॉ शालिनी मूलचन्दानी

पूरा विश्व एक नई दुनियां की संकल्पना कर रहा है डॉ शालिनी  मूलचन्दानी

राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कोलायत
मुख्य वक्ता श्री मुकेश कुमार स्याग सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान

दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कोलायत मैं आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के तहत महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ शालिनी  मूलचन्दानी  ने कहा कि आज पूरा विश्व एक नई दुनियां की संकल्पना कर रहा है जो गॉधी जी के शांति, सद्भाव और भेदभाव रहित समाज से जुडी हुई है | आज पूरा विश्व युद्ध और आतंक के मुहाने पर खडा है,समस्त राष्ट्र एक दूसरे को परस्पर संदेह और  अविश्वास की दृष्टि से देख रहे है, ऐसे में गॉधी दर्शन की उपादेयता और प्रासंगिकता उभर कर सामने आती है। कोरोना काल की त्रासदी और भयावहता ने यह सिद्ध किया कि गॉघधी के विचारों और "ग्राम स्व॒राज'जिसके अन्तर्गत गाँवों में आत्मनिर्भरता, स्वावलम्बन और कुटीर उद्योगों का विकास हुआ होता तो आज शहरों से पलायन की भीषण तस्वीर भूखमरी,बेरोजगारी,और गरीबी के जो हालात उत्पन्न हुए है वो स्थितियां उत्पन्न नहीं होती। डॉ.शालिनी मूलचन्दानी ने बताया कि गाँधी दृष्टि की महता को उच्च
शिक्षा विभाग ने नवाचार के अन्तर्गत अपनाया है और उनकी आत्म-निर्भरता, स्वावलम्बन, स्वरोजगार और इससे जुडा आत्म विश्वास को बढावा देने के लिए युवाओं के लिए “कौशल विकास'के अन्तर्गत अनेक योजनाओं के रूप में कार्य किया जा रहा है।

मुख्य वक्ता श्री मुकेश कुमार स्याग सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान ने कहा कि महात्मा गाँधी के शांति और अहिंसा तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की सरलता, सहजता और उनके जीवन मूल्य किसी भी राष्ट्र को उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं। आज की युवा पीढी गॉधी और शास्त्री के सिद्धान्तों से पूरी तरह अवगत नहीं है इसलिए आज हिंसा और अराजकता का माहौल है इसलिए युवा वर्ग को गॉधी और शास्त्री के विचारों को अपनाना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.अर्चना ने गॉधी के जीवन से जुडे प्रेरक प्रसगों को बताया ।
श्रीमती बिन्दू चन्द्रानी ने लालबहादुर शास्त्री के 'जय जवान-जय किसान” नारे की सार्थकता को बताया। श्रीमती नारायणी ने युवाओं के लिए विशेष रूप से गांधी के विचार दर्शन और चिन्तन को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र सिंह,श्री गणेश छंगाणी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों यों ने भाग लिया।