भारतीय सिंधु सभा की जनजागरण यात्रा का बीकानेर में होगा भव्य स्वागत
अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष की माह दिसंबर में प्रदेश भर में होने वाली जन जागरण रथयात्रा कार्यक्रम व तैयारी हेतु झूलेलाल मंदिर पवनपुरी में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सचिव की बीकानेर कार्यकारणी के साथ बैठक हुई।
बैठक में रथ यात्रा के लिए संभाग प्रभारी मान सिंह मामनानी को नियुक्त किया गया है।
संगरक्षक श्याम आहूजा, महानगर अध्य्क्ष किशन सदारगानी, मंत्री अनिल डेंबला , हसानंद मंगवानी ने पदाधिकारियों का स्वागत किया।
हंसराज मूलचंदानी, विनोद गिड़वानी ,महादेव बालानी के अनुसार यात्रा 17 दिसम्बर से प्रदेश भर के लिए जयपुर से रवाना होगी जो की बीकानेर में 27
दिसम्बर को बीकानेर में प्रवेश करेगी जिसका नगर प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जायेगा, जिसके पश्चात ये बीकानेर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी।
बैठक में जनजागरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में भाग लेने वालों में विजय एलानी, मनीष केसवानी, कांता हेमनानी, वर्षा लखानी, किरण मोटवानी , चंद्र भान चंदानी, गणेश सदरंगानी, कमलेश खत्री , खेमचंद खत्री आदि मौजूद थे।