प्राचीन सनातन परंपरा से मनेगा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी महाराज का जन्मोत्सव

प्राचीन सनातन परंपरा से मनेगा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी महाराज का  जन्मोत्सव

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी महाराज का तीन दिवसीय जन्मोत्सव  28-29-30 दिसंबर को

सनातन सेवा समिति एवं विभिन्न संस्थाओं की रहेगी सहभागिता

भीलवाड़ा :- हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का 62 वां जन्मोत्सव बड़े उत्साह और आस्था के साथ सम्पूर्ण सनातन पद्दति से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर सनातन सेवा समिति एवं हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आज हरि शेवा उदासीन आश्रम में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु मंत्रणा की गई। आयोजन समिति के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम 28 से 30 दिसंबर तक मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के सुरेश गोयल के अनुसार इस कार्यक्रम में सभी जाति-बिरादरी एवं समस्त सामाजिक, धार्मिक,व्यावसायिक  संगठनों की सहभागिता रहेगी। सनातन सेवा समिति के अशोक मूंदड़ा ने बताया जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत 28 दिसंबर, बुधवार को वनवासी क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं कंबल वितरण कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 29 दिसंबर,गुरुवार को चावंड़िया ग्राम में तालाब की पाल पक्षी ग्राम "विदेशी पक्षीयों का आश्रय स्थल" में पर्यावरण के संवर्धन के निमित वृक्षारोपण किया जाएगा एवं 30 दिसंबर, शुक्रवार को आश्रम में रुद्राभिषेक हवन यज्ञ-शस्त्र- पूजन व पाठ के साथ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा। बैठक में विविध सेवा प्रकल्पों द्वारा पूजार्चना पर चर्चा हुई एवं सेवा दायित्व सौंपे गए। विवेकानंद केंद्र के सत्यम शर्मा ने इस अवसर पर दीपदान एवं भारत माता की आरती किये जाने के बारे मे बताया। इस दौरान हरीश गुरनानी, विश्व हिन्दू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी, श्याम लाल ओझा, बाबू लाल गहलोत, छीतर मल लढ़ा, सत्यनारायण श्रोत्रिय, मुरली कोली, अभिमन्यु जोशी, पल्लवी वच्छानी, भारतीय सिंधु सभा के वीरुमल पुरसानी, हरीश मनवानी, जितेंद्र रंगलानी वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, गोपाल नानकानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संत मयाराम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।