डॉ निर्मला वाधवानी को उत्तरप्रदेश चुनावों में पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

डॉ निर्मला वाधवानी को उत्तरप्रदेश चुनावों में  पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत से आएगी बी.जे.पी


लखनऊ,उ.प्र,उत्तरप्रदेश में पिछले 18 दिनों से चुनाव प्रचार में लगी भूतपूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री,गुजरात व लखनऊ कैंट विधानसभा व देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रभारी डॉ. निर्मला वाधवानी ने सुजगूसिंधी के प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि  उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं का बी.जे.पी सरकार के शासन के दौरान अपने को सबसे सुरक्षित महसूस होने के कारण अधिकांश मतदाताओं का बी.जे.पी के  प्रति विशेष रुझान देखने मे आ रहा है व उत्तरप्रदेश में बी.जे.पी की सरकार पूर्ण बहुमत  के साथ वापस आएगी।
 
पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

उत्तरप्रदेश में चुनावो को देखते हुए पार्टी ने डॉ. निर्मला वाधवानी को महिला मतदाताओं में प्रचार प्रसार के लिए लखनऊ केंट व देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

प्रचार प्रसार में नए नए प्रयोग 
डॉ. वाधवानी ने अपनी टीम
*उपस्थित सहयोगीयों का नाम :*
1) नीलम मिश्रा (महिला मोर्चा प्रमुख)
2) प्रियंका शुक्ला (विश्व मांगल्य सभा प्रदेश प्रमुख)
3) डॉ. सूचिता चतुर्वेदी ( RSS महिला समन्वय प्रांत संयोजिका)
4)भूमि कक्कड़(जिला महिला मोर्चा प्रमुख)
5)भारती शर्मा (नगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष)
6)तपस्या सोनी व अन्य
के साथ चुनाव प्रचार के दौरान नए नए प्रयोग करते हुए विभिन्न कार्यक्रम कराये
*कार्यक्रम का नाम :*
1) महिला मोर्चा चुनाव संबंधी बैठक 
2) लाभार्थी राउंड
3) घर - घर दस्तक
4) स्टिकर लगाना
5)कमल मेहंदी
6)सर्व सामाज बैठक
7)पत्रिका वितरण
8)प्रथम बार वोट करने वाली किशोरियों से विशेष संवाद व सम्मान
9)मुस्लिम मतदाताओं की  पार्टी की नीतियों से अवगत कराना
10)प्रचार के दौरान महिलाओं को निशुल्क चिकित्सीय सलाह

मीडिया कवरेज