सिंधी समाज द्वारा धूमधाम से मनाई संत श्री कंवर राम बरसी
बीकानेर-संत कंवर राम सेवा संस्थान, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनांक 26.11.2023 को संत कंवर राम जी की बरसी पर संत कंवर राम जी के मंदिर में प्रातः 09.30 पर झण्डारोहण किया गया। श्री कंवरराम जी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक रथखाना काॅलोनी की मातृ शक्ति के द्वारा किया गया। सिंध के महान एवं अमर संत को स्मरण करते हुए मातृ शक्ति एवं बहराणा मंडली के सदस्यों द्वारा भजन-कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। गीत-संगीत के कार्यक्रम में देर तक समां बांधे रखा। इसके पश्चात समाज के बुजुर्ग सदस्यों के आर्शीवाद से दोपहर में भण्डारें का आयोजन किया गया जिसमें सिंधी समाज के मुक्ता प्रसाद, धोबी तलाई, पवनपुरी व्यास काॅलोनी के सदस्यो सहित सर्व समाज के सदस्यों ने भी भण्डारें में प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर अध्यक्ष ढालीराम खेशवानी ने संत श्री कंवरराम जी की जीवनी का परिचय दिया।