कोटा महानगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन
कोटा,भारतीय सिन्धु सभा कोटा महानगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिला अध्यक्ष जय चंचलानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा जनरल पंचायत संस्थान के अध्यक्ष श्री ओम जी आडवाणी, सन्त कंवर राम धर्मशाला के अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल जी पंजवानी, मुख्य वक्ता भारतीय सिन्धु सभा केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री घनश्याम जी थावरानी भगत थे, सर्व प्रथम भगवन झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सिन्धी सभ्यता मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खूबचंदानी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती सावित्री गुप्ता, नमृता रावतानी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री किशोर सिधवानी, सिन्धी जनरल पंचायत उपाध्यक्ष बलराम दासवानी, मूल चंद तलरेजा, हरीश जगवानी,पुरुषोत्तम छाबड़िया महासचिव, शमशेर परमाणी सहित समाज बंधु बच्चे उपस्थित थे मुख्य वक्ता घनश्याम जी भगत ने अपने उद्बोधन में अपनी मातृ भाषा के महत्व को बताया अतिथियों द्वारा कोटा महानगर में कुल मिलाकर 8 बाल संस्कार शिविर में प्रथम स्थान प्राप्त तीन विद्यार्थियों , शिविर प्रभारी, सहयोगी संस्थाओ को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया