मोरया रे बप्पा मोरया रे से गूँजा सहयोग पार्क
पवनपुरी समिति द्वारा 5 दिवसीय गणेश चतुर्थी कार्यक्रम की धूम
बीकानेर सहयोग पार्क पवनपुरी समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के साथ 5 दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन सुगन चंद तुलसयानी व विनीता तुलसयानी द्वारा गणेश जी पूजा अर्चना की गई। पुष्पा एलानी, नीमा बालानी, पिंकी तुलसयानी, पलक बालानी, राधा तुलसयानी, ने मोरया रे बप्पा मोरया रे, घर मे म्हारे पधारो गजानंद आदि गीतों से भक्ति संगीत का वातावरण को आनंदित कर दिया।
5 दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक महादेव बालानी व विजय एलानी ने बताया की इस प्रतिदिन , पूजा आरती के साथ गणपति महाराज के गीतों के साथ विभिन्न कार्यक्रम के तहत कल डांडिया नृत्य का कार्यक्रम रखा गया।
पंच दिवसीय कार्यक्रम के तहत विलियम शर्मा, ललित तुलसयानी, सतीश केसवानी, पलाश तुलसयानी, मनीष केसवानी, कपिल तुलसयानी का व्यवस्थाओ मे सहयोग रहता है।