सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

जयपुर, 27 जून (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी कार्यालय में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 गोष्ठी की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार कन्हैया अगनानी ने की। गोष्ठी में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार रमेश रंगानी ने बुजुर्गों की वर्तमान स्थिति का विस्तार से वर्णन करते हुये अपनी रचना ’पहिंजा धारिया’ प्रस्तुत की। रोमा चांदवानी ने विभाजन से आज तक के सफर के बारे में अपनी रचना ’दास्ताने सिन्ध’ प्रस्तुत की। ज्योति पहलवानी ने पेडों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये अपनी रचना ’अचो महकायूं चमन’ प्रस्तुत की। कन्हैया अगनानी ने अपनी लघु कथा ’पीउ जी ख्वाहिश’ में बुजुर्ग अपने बच्चों की खुशी एवं सलामती के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं।  

 गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा0खेमचंद गोकलानी, सुरेश सिन्धु, लक्ष्मण पुरसवानी, पूजा चांदवनी, हरि जे मंगलानी, गोपाल, हेमनदास, जानकी मूरजानी, महेश किशनानी, हर्षा पंजाबी, कविता सचदेवा, माया वसन्दानी, भगवान दास मोटवानी मनोज आडवानी लविना पहलवानी, निमी मोटवानी एवं सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन श्रीमती पूजा चांदवानी ने किया।