सन्त शिरोमणी साँई मोहन लाल जी का सिन्धी समाज ने किया भव्य स्वागत

सन्त आसुदाराम सेवा मण्डल, अलवर द्वारा आज प्रात: सुल्तानपुर - अहमदाबाद ट्रेन द्वारा लखनऊ से अहमदाबाद जा रहे शिव शक्ति शान्ति आश्रम, लखनऊ के गद्दीनशीन सन्त शिरोमणी साँई मोहन लाल जी का अलवर जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सन्त आसुदाराम सेवा मण्डल, अलवर के अध्यक्ष प्रेम लाल गनेशानी एवं विश्व सिन्धी सेवा संगम के अंतर्राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार थदानी ने सन्त शिरोमणी साँई मोहन लाल जी का सिन्धी पखर पहना कर अभिनंदन किया। मण्डल के प्रवक्ता बाबूलाल जुमनानी ने बताया कि मण्डल के संरक्षक गिरधारीलाल एवं बाबूलाल कुकरेजा, सिन्धी समाज के पूर्व सचिव भजन लाल गनेशानी, पूर्व पार्षद गोविंद कुकरेजा, सिन्धु जाग्रति संगठन के अध्यक्ष नरेश तख़तानी, विजय जुमंनानी, नरेश कुमार, कैलाश चन्द, दिलीप कुमार, बँटी, सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर साँई मोहन लाल जी ने प्रेम प्यार एवं समर्पणभाव से पीड़ित मानव की सेवा करने का सन्देश दिया।