हरीश देवनानी जोधपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत
जोधपुर.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षिका मधु शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान और दिल्ली के प्रभारी नीरज चतुर्वेदी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झवर एवं प्रदेश महामंत्री {संगठन} गोपाल शर्मा के निर्देश से उद्योग एवम व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश माधवानी ने जिलाध्यक्ष एवम प्रदेश कार्य कारणी का विस्तार कर घोषणा की ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करते हुए मंच की रीति नीति का पालन करते हुए देश एवं समाज के हित में अपना श्रेष्ठतम देने के लिए अपने दायित्व पूर्ण श्रद्धा से निर्वहन करें ।
प्रदेश उपाध्यक्ष (उद्योग एवम् व्यापार मंच राजस्थान)पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के व्यापार एवं उद्योग मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप माधवानी ने जोधपुर जिलाध्यक्ष के तौर पर हरीश देवनानी को मनोनीत किया है। देवनानी ने बताया की जल्द ही ज़िले के पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष की सलाह से की जाएगी .