समाज और संस्कृति के लिए सेवा का संकल्प लें -धारीवाल

समाज और संस्कृति के लिए  सेवा का संकल्प लें   -धारीवाल

सर्किल का पदस्थापना समारोह 
  
कोटा 1 मई । विगत 33 वर्षों से सामाजिक सेवा और संस्कृति की समृद्धि के लिए कार्यरत संस्था सिन्धु सोशल सर्किल ,कोटा का 2022 -23 के सत्र का पदस्थापना समारोह रविवार एक मई को सर्किल के श्रीनाथपुरम स्थित भवन पर समारोह पूर्वक आयोजित हुआ ,मुख्य अतिथि  स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री माननीय शान्ति धारीवाल ने शपथ दिलवाई ।
उन्होंने लेखक और भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी किशन रतनानी के राजस्थान सिन्धी अकादेमी के सहयोग से प्रकाशित बाल कहानी संग्रह अम्माँ की पोटली का विमोचन भी किया।

उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में कहा कि सामाजिक संस्थाओं से जुड़े परिवारों को समाज और संस्कृति के लिए सेवा का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। 
धारीवाल जी ने कहा कि पूरे हाड़ौती को सिन्धी समाज से प्रेरणा मिली है ।उन्होंने  कहा सर्किल सामाजिक सेवा के अनेक कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय है,उन्होंने  सर्किल भवन के विस्तार के लिए पांच लाख रुपये अपने कोटे से  देने की घोषणा भी की। 
 सर्किल के अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में 16 पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों, 13 नए सदस्यों ने शपथ ली । सिन्धु महिला सर्किल  ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी,सिन्धु यूथ सर्किल ने  भी भाग लिया  । संचालन सचिव किशन रतनानी ने किया।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि धारीवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। उनके साथ सर्किल के संरक्षक पी एल चावला, अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी,उपाद्यक्ष कमल सपरा, सचिव किशन रतनानी,सह सचिव मनोहर दयानी, कोषाध्यक्ष मोहन इसरानी, सांस्कृतिक सचिव चंद्र प्रकाश जोतवानी, संस्थापक सचिव गोपाल सपरा,सिन्धु महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्षा नीरी भावनानी, सचिव अश्वनी कृपलानी, सिन्धु यूथ सर्किल के अद्यक्ष दीपक राजानी, संरक्षक जितेंद्र साधवानी मौजूद थे।
विशिष्ट अतिथि शहर जिला कांग्रेस अद्यक्ष रविन्द्र त्यागी,सहवरित पार्षद सतीश गोपालानी,चंद्रशेखर रामचंदानी और प्रकाश मलकानी ने भी  अपने विचार रखे।

साभार-किशन रतनानी