सर्किल द्वारा दिखाई गई सिन्धी फ़िल्म वरदान 2 को मिली सराहना
कोटा 16 अप्रैल । सिन्धु सोशल सर्किल ,कोटा ने आज सिन्धी फ़िल्म वरदान 2 का प्रदर्शन फन सिनेमाघर में आयोजित किया जिसे सभी दर्शकों की भरपूर सराहना मिली।
इस फ़िल्म के प्रदर्शन की शुरुआत रिबिन काटकर फ़िल्म के गायक गिरीश कृपलानी, संस्थापक सचिव गोपाल सपरा,संरक्षक मुरलीधर अलरेजा, अद्यक्ष राज ठाकुर, उपाध्यक्ष बसंत वलेचा, सचिव शमशेर परमानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विमल परियानी, पूर्व सचिव किशन रतनानी ने की।
इस मौके पर फ़िल्म के गायक कोटा के गिरीश कृपलानी, मैनेजर भारती मतानी,राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज का स्वागत किया गया । अद्यक्ष राज ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया,सचिव शमशेर परमानी ने आभार प्रकट किया ।
सिन्धी समाज में अपनी संस्कृति के प्रति चाह का बढ़ना और सिन्धी परिवारों में बेटी को मिलने वाली अहमियत का संदेश देती इस फ़िल्म में राजस्थान के टौंक,अजमेर और उदयपुर के कलाकारों के बेहतरीन अभनिय ,प्रभावी संवाद और मधुर गीतों ने सबका मन मोह लिया ।
सर्किल के सी ए हरीश दयानी, जय चंचलानी, सांस्कृतिक सचिव पायल गोपालानी,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया ने इसे एक अभिनव पहल बताया ।