सिंधु सोशल सर्किल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद आपरेशन 15 जनवरी से

सिंधु सोशल सर्किल  द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद आपरेशन 15 जनवरी से

कोटा 13 जनवरी । सिन्धु सोशल सर्किल कोटा की स्थापना के 34 वें वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार15 जनवरी को डी डी  नेत्र सेवा  फाउंडेशन   के द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, कोटा व जिला अन्धता निवारण समिति,कोटा के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद आपरेशन  शिविर  का आयोजन किया जा रहा है । 
शिविर की ओ पी डी कोटा में, ए सी वाले गणेश जी हॉल,श्री कृष्ण मुरारी गौशाला ,दादाबाड़ी रोड, पर 15 जनवरी 2023,रविवार को  सुबह 1000 से 0200 बजे तक होगी  । शिविर में चयनितों के आपरेशन नया नोहरा में होंगे।
सर्किल के सचिव किशन रतनानी ने बताया कि इस शिविर के  प्रायोजक हैं  नैनानी चेरिटेबल ट्रस्ट,जो   समाजसेवी दादा निहचलदास  नैनानी की स्मृति में यह शिविर सिन्धु सोशल सर्किल व सिन्धु महिला सर्किल के सहयोग से आयोजित कर रहे हैं ।  इसके पी डी सिन्धु शंकर सुखवानी हैं ।