विश्व सिन्धी सेवा संगम के कोटा चैप्टर का पदस्थापना समारोह समारोहपूर्वक सम्पन्न

विश्व सिन्धी सेवा संगम के कोटा चैप्टर का   पदस्थापना समारोह समारोहपूर्वक सम्पन्न

कोटा 28 अप्रैल । विश्व सिन्धी सेवा संगम के कोटा चैप्टर का  पदस्थापना कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कोटा रेंज के आई जी पुलिस, प्रसन्न कुमार खमेसरा थे,जबकि अद्यक्षता इंस्टालेशन ऑफिसर विश्व सिन्धी सेवा संगम के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ राजू मनवानी ने की । 
कार्यक्रम में अद्यक्ष के रूप में डॉली मदनानी, निदेशक के रूप में मुरलीधर अलरेजा,किशन रतनानी और राम मदनानी ने,उपाध्यक्ष के रूप में रमेश आहूजा,अशोक झमटानी,भागचन्द हेमनानी और भागवंती खूबचंदानी ने,सचिव के रूप में विमल परियानी ने,कोषाध्यक्ष के रूप में संतोष करमचंदानी ने,सांस्कृतिक सचिव के रूप में निर्मला आहूजा और विनोद अजवानी ने शपथ ली।
कार्यक्रम में सारा दयानी, निर्मला आहूजा,डॉली मदनानी, गिरीश कृपलानी, पूनम रतनानी, किशन रतनानी ने सिन्धी  गीत, नृत्य और कविता प्रस्तुत की ।  संतोष करमचंदानी ने  सिन्धी कहावतें प्रतियोगिता करवाई। महिला समूह ने सिन्धी छेज भी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व सिन्धी सेवा संगम के इंटरनेशनल पी आर ओ प्रेम भाटिया,डॉ बी एल दर्रा, सतीश गोपालानी,हरीश जगवानी, राज ठाकुर, किशोर मदनानी, शमशेर,प्रकाश वीर नाथानी का स्वागत भी किया गया।
मुख्य अतिथि कोटा रेंज के आई जी पुलिस प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि हमें जो भी कुछ हासिल होता है उसका कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों को दिया जाना चाहिए । 
 इंस्टालेशन ऑफिसर विश्व सिन्धी सेवा संगम के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ राजू मनवानी ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य सिन्धी समाज को संस्कृति और समाज सेवा से जोड़ना है । विश्व सिन्धी सेवा संगम के कोटा चैप्टर की अद्यक्ष डॉली मदनानी ने स्वागत भाषण दिया,सचिव विमल परियानी ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी । आभार अशोक झमटानी ने दिया ,संचालन प्रकाश वीर नाथानी ने किया।