महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किल ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम
कोटा 7 मार्च । सिन्धु सोशल सर्किल और सिन्धु महिला सर्किल ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किल भवन पर गीत,नृत्य और प्रश्नोत्तरी के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रम के दौरान महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी और सचिव अश्वनी कृपलानी ने "पूर्वाग्रह को परास्त करें" विषय पर वार्ता दी। महिला अधिकार को उल्लेखित करते दो समूह नृत्य और एक गीत प्रस्तुत किया गया । संचालन सर्किल के सचिव किशन रतनानी ने किया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम "ब्रेक द बायस"(पूर्वाग्रह को तोड़ें) पर एक लिखित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें यह सुझाव भी मांगा गया था कि भारत सरकार को महिला सशक्तिकरण के लिए क्या नया करना चाहिए।
इसके जवाब में जो प्रमुख सुझाव आए वो थे ,
बलात्कारियों को कठोर सजा,महिला शिक्षा पर और अधिक ध्यान, सेहत के लिए सुविधायें, राजनीतिक पदों पर महिला आरक्षण,घर के आर्थिक मामलों में उसे शामिल किया जाए।
प्रारम्भ में संरक्षक पी एल चावला,पूनम रतनानी, अद्यक्ष के एल ग्वालानी, नीरी भावनानी,निर्वाचित अद्यक्ष बंसी लाल साधवानी, सचिव किशन रतनानी, अश्वनी कृपलानी, संस्थापक सचिव गोपाल सपरा,पूर्व संरक्षक प्रेम भाटिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साभार :किशन रतनानी, सचिव