सिन्धु हॉस्पिटल की रजत जयंती पर निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर
स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं सामाजिक सेवाओं की प्राथमिकता
कोटा 12 फरवरी। सिन्धु हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर कोटा आगामी 14 फरवरी को अपना रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर प्रातः दस बजे से मेगा निशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रति माह 24 तारीख को होने वाले निशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर की परम्परा को इन 25 वर्षों से जारी रखना सिन्धु हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है ।
आज आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए सिन्धु समाज कल्याण समिति के संरक्षक किशोर मदनानी ने बताया कि स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता व प्राथमिकता रही है ।
समिति के अद्यक्ष अशोक झमटानी ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को बुधवार के दिन मेगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस शिविर में डॉक्टर ललित आदित्य मलिक ( हृदय रोग विशेषज्ञ) मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर से, डॉ जसबीर खनूजा (न्यूरो सर्जन); डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता (नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉक्टर श्री विनय गुवालानी (अस्थि रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर अब्दुल रब (जनरल सर्जन) डॉक्टर मुस्तफा बोहरा (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर संगीता जैन (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) , और डॉक्टर साकेत भंडारी (चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ )अपनी सेवाएं निशुल्क दे रहे हैं ।
समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश वीर नाथानी ने बताया कि यह शिविर सिंधु हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्लॉट नंबर 25 हवाई अड्डे के सामने झालावाड़ रोड कोटा पर ही आयोजित किया जा रहा है ।
शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा ।
इस शिविर में लिपिड प्रोफाइल ,अस्थि घनत्व (बीएमडी), hba1c , LFT, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड स्पायरोमेट्री (दमा की जांच) की जांच निशुल्क की जाएगी।
समिति के सचिव निरंजन मेहबूबानी ने बताया शिविर अवधि में होने वाले अन्य पैथोलॉजी जांचों पर 20% की रियायत दी जाएगी तथा
शिविर में चयनित रोगियो के ऑपरेशन रियायती दरों पर किए जायेंगे( सिंधु हॉस्पिटल में) । शिविर में आने वालों से अपील की गई हैं कि वे
पूर्व पर्चे व जांच रिपोर्ट साथ में लावे।
सलाहकार मुरलीधर अलरेजा ने बताया कि इस हॉस्पिटल में 30 बेड, अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर,एन आई सी यू, आई सी यू, डिजिटल एक्सरे की सुविधा,अत्याधुनिक लैब सुविधा तथा 24 x 7 भर्ती सुविधा, परामर्श,जांच व ऑपेरशन सुविधा उपलब्ध है।
हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ विनय ग्वालानी ने बताया कि इस हॉस्पिटल ने अब तक कई मुश्किल आपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये हैं । उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं की कई असाध्य बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज इस हॉस्पिटल की एक विशेषता है ।