अचो त सिन्धी सिखूं शिविर का समारोह पूर्वक समापन

अचो त सिन्धी सिखूं शिविर का समारोह पूर्वक समापन

मातृभाषा सीखने की चाहत बच्चों में ,परिजनों को भी दायित्व निभाना चाहिए


ब्यावर:- युवा पीढ़ी का अपनी मातृभाषा के प्रति झुकाव व सीखने की ललक सुखद भविष्य का सपना संजो रही है. बच्चों की मातृ भाषा के प्रति बढ़ती हुई रूचि देखकर परिजनों का भी कर्तव्य है कि वे उन्हें अपनी मातृभाषा व संस्कृति की महत्वता बताकर उन्हें उच्च स्तरीय लक्ष्य हासिल करने में सहायता करें। उक्त विचार सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुंदर चचलानी ने पूज्य सिंधी सेंट्रल समाज ब्यावर व राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित *अचो त सिन्धी सिखूं* एक माह की कार्यशाला के समापन समारोह के दौरान पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर नगर में व्यक्त किये। 
कार्यक्रम को सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत की श्रीमती भारती उतवानी ने संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप खत्री ने 1 माह की कार्यशाला में शिक्षार्थियों द्वारा सीखी गई सिंधी भाषा व लिपी के बारे में प्रश्नोत्तर करते हुए उनके जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। 
सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत की भारतीय गिदवानी ने नित नए-नए तरीकों से सीखे गए गुर व उदाहरणों से सीखी गई लिपि की सराहना की कार्यक्रम में रश्मि लालवानी व हर्षा उत्तमचंदानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य श्री झूलेलाल साहिब व विघा माता सरस्वती देवी की छवि पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात प्रार्थना व शिविर गीत पश्चात राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र वितरित किए गए । शिविर में सीखे गए विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी भावना लौंगानी ने दी।आज सिंधी  शिविर समापन समारोह में नऺदिनी भोजवानी ,चाहत फुलवानी, चिराग फुलवानी, हर्षिता रामचंदानी,सनाया रामचंदानी, कनक रामचंदानी, काव्या रामचंदानी , रिमझिम खूबानी, वशिष्ठ गोकलानी, सार्थक गोकलानी, भावना लौंगानी डिम्पल ज्ञानानी ,हीर खत्री, राशि खत्री ,नैतिक फुलवानी,निकीता कीर्तानी ,राशि कीर्तानी,दिव्यांशु  फेरवानी,हिमांशी टिलानी,जतिन टिलानी,कॄष्णा दतवानी,अंजली करमचंदानी व नेहा खत्री मौजूद थे।
इसी प्रकार सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत सोसायटी द्वारा *बोहरा कॉलोनी शास्त्री नगर* में संचालित सिन्धी कक्षाओं में यश-लक्षिता-महिमा गुरबानी,हिमांशी आसवानी
,स्वाति लालवानी,भाग्य संतवानी
,कनिष्का रीझवानी ,साक्षी- हनी तिलोकानी,याशिका गुरबानी, मुस्कान तिलोकानी , जाह्नवी मोटवानी ,कशिश वासवानी , हर्षित उतवानी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर आसनदास वासवानी बाबू भाई ने प्रमाण पत्र व सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बोहरा कॉलोनी शास्त्री नगर में संचालित सिन्धी कक्षा की  सिंन्धी भाषा शिक्षा मित्र भ
श्रीमती भावना खुबानी को विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।