भारवानी बने राजस्थान हाईकोर्ट जज

18 अक्टूबर को जोधपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुल हामिद कुरैशी दिलवाएंगे पद एव गोपनीयता की शपथ
बीकानेर गंगाशहर के स्वर्गीय डॉक्टर भारवानी के सुपुत्र श्री विनोद कुमार भारवानी 18 अक्टूबर को जोधपुर में हाईकोर्ट जज की शपथ लेंगे | वर्तमान में जयपुर में विधि सचिव पद पर कार्यरत श्री विनोद कुमार भारवानी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट जज के पद पर नियुक्ति मिली है | प्राप्त जानकारी अनुसार 18 अक्टूबर को जोधपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुल हामिद कुरैशी श्री विनोद कुमार भारवानी को दिलवाएंगे पद एव गोपनीयता की शपथ |
बीकॉम ,एलएलबी करने के बाद सन 1992 में आरजेएस बने विनोद कुमार भारवानी मजिस्ट्रेट ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,अपर सत्र न्यायाधीश बने और वर्तमान में जयपुर में विधि सचिव पद पर कार्यरत है |
गौरान्वित हुआ सिंधी समाज
श्री विनोद कुमार भारवानी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट जज के पद पर नियुक्ति आदेश जारी होने के उपरांत सिंधी समाज के लोगो में ख़ुशी है वही देश भर से सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओ ने www.sujagusindhi.com के कार्यलय में फ़ोन कर नवनियुक्त हाईकोर्ट जज तक शुभकामनाएं अग्रेषित करने का आग्रह किया |