सिंधु सोशल सर्किल ने मनाया दीवाली मिलन समारोह

सिंधु सोशल सर्किल ने मनाया दीवाली मिलन समारोह

सर्किल का दीवाली मिलन समारोह
कोटा  31 अक्टूबर । सिन्धु सोशल सर्किल कोटा ने  एक लंबे अंतराल के बाद दीपोत्सव व दीवाली मिलन समारोह को सर्किल भवन पर  सभी सदस्य परिवारों  के साथ जोश और जज़्बे के साथ मनाया। 
सचिव किशन रतनानी ने बताया कि सर्किल के संरक्षक पी एल चावला, अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी, पी डी संतोष करमचंदानी व महिला सर्किल की पदाधिकारियों  ने प्रारंभ में दीप प्रज्वलित करके सबका स्वागत किया । सिन्धी गीतों पर दस युगल नृत्य  व सिन्धी कविता प्रस्तुत की गई  । सर्किल के नए सदस्यों और सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए सदस्य परिवारों का स्वागत किया गया । सिन्धी संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी की गई  और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । सचिव किशन रतनानी ने आभार प्रकट किया । आतिशबाजी के साथ समारोह सम्पन्न हुआ ।