पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर और भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धा सुमन एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर-भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना तन मन न्योछावर करने वाले सिन्ध के महान सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के 79 वे बलिदान दिवस पर पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर एवं भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर महानगर इकाई संयुक्त रूप से एक देशभक्ति कार्यक्रम सायं 4:00 बजे पूज्य सिंधी पंचायत भवन शक्तिनगर में आयोजित किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि सायं 4:00 बजे जोधपुर की समस्त पूज्य सिंधी पंचायतों, सिन्धी सोसायटी एवं संगठनों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता ध्यान रखते हुए महान सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देशभक्ति गीत को एक साथ गाते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश भाषा और साहित्य मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि वर्तमान में भारतीय सिंधु सभा द्वारा अपनी विभिन्न जिला इकाइयों के माध्यम से पूरे राज्य भर में 100 से अधिक देशभक्ति के कार्यक्रम इस दिवस पर किए हैं। अगले वर्ष शहीद हेमू कालानी की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में वर्ष पर्यंत 23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 तक सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यक्रम राज्य भर में किए जाएंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भगवान चौथवानी, रुपचंद सोनी, कैलाश थावानी, सुरेश भाग्या, भगवान मूलचंदानी सहित जोधपुर की पूज्य सिंधी पंचायतों, सिन्धी सोसायटी एवं संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
साभार:लख्मीचंद किशनानी