हेमू कालानी शहीद दिवस मनाने के लिए किया मंथन

हेमू कालानी शहीद दिवस मनाने के लिए किया मंथन

बिजयनगर।  पूज्य सिंधी पंचायत की बैठक पंचायत अध्यक्ष राजकुमार आसवानी की अध्यक्षता में  संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित की गई ।बैठक में पंचायत के सरंक्षक दौलतराम माणकचंदानी, भोजुमल आसवानी,  प्रहलाद रायसिंघानी सहित सदस्य मौजूद रहे।  सचिव टीकम हेमनानी ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी सत्र के लिए कार्यकारिणी के गठन व समाज की आम सभा बुलाने पर चर्चा की गई ।  साथ ही  21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालानी का शहीद दिवस मनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की । बैठक में कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी,  नन्दलाल मुरझानी, रमेश मोटवानी,  सुरेश रामचंदानी, दीपक मनानी, तोलाराम मंगनानी, मुरली सोनी,  सेवकराम मंगनानी , गुरुबक्ष मोटवानी,  सीपी चंचलानी, ताराचन्द रोचानी, रूपचन्द रामनानी, वासुदेव रामचंदानी,  इत्यादि मौजुद रहे। अध्यक्ष राजकुमार आस्वानी व सचिव टीकम हेमनानी ने कार्यकाल में दिए गए सहयोग पर सभी सदस्यों का आभार जताया। कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।