शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष का हुआ भव्य शुभारम्भ
बीकानेर 23 मार्च 2022 ,भारतीय सिन्धुसभा द्वारा सम्पूर्ण भारत में मनाए जा रहे शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत बीकानेर में भी जेएनवी स्थित हेमू कालाणी सर्किल पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। किशन सदारंगानी व मानसिंह मामनानी ने उनके वीरता पूर्ण कृत्यों का स्मरण कराया।
श्याम आहूजा ने आज के दिन भगतसिंह,राजगुरू जैसे शहीदों के बलिदान दिवस व आज ही हेमू के जन्म दिवस के संयोग को रेखांकित किया। सिंधी समाज के युवाओं अनिल डेम्बला,अशोक खत्री,राजेश खेस्वानी आदि ने शहीद हेमू के जीवन पर आधारित गीत को पूरे जोश के साथ गाया और उपस्थित जनसमूह ने तालियों की करतल ध्वनि से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
मोहन थानवी के आवाहन पर वर्ष भर चलने कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने के लिए विजय एलानी व केशव खत्री के नेतृत्व में एक समिति की घोषणा की गई जो कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करेगी।
कार्यक्रम के आरम्भ में सेनि कैप्टन रामसिंह सहित उपस्थित जन समुदाय ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी उस दौरान हेमू कालाणी अमर रहे सरीखे नारो से वातावरण आच्छादित रहा।
कार्यक्रम में बाल वाहिनी का प्रतिनिधित्व सुश्री जीया वाधवाणी, नन्हे मुन्ने प्रज्वल सिंह भदौरिया ने किया। दीपचंद सदारंगानी राजकुमार वलीरमानी,राम गोरवानी, पीताम्बर सोनी,मुरली टहल्यानी,श्याम मैठानी, हेमन्त गोरवानी,टीकम पारवानी,हंसराज मूलचंदानी हीरालाल खथुरिया, महेश आहूजा,के कुमार आहूजा,लालचंद तुलसियानी, हरीश मूलचंदानी, किशोर मोतियानी, चंद्रभान चंदानी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पीताम्बर सोनी जी ने आँगतुको को धन्यवाद अर्पित किया।
साभार -श्याम आहूजा
संरक्षक भारतीय सिन्धुसभा
बीकानेर