R.A.S से I.A.S बनी श्रीमती पुष्पा सत्यानी
भारत सरकार द्वारा जारी एक आदेश के तहत बीकानेर मूल की 1994 बेच RAS ऑफिसर श्रीमती पुष्पा सत्यानी का चयन IAS के लिए किया है। पुष्पा सत्यानी वर्तमान में संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (प्रथम), जयपुर में कार्यरत है।
बीकानेर सोफिया स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त कर अजमेर से इकोनॉमिक्स ,स्टेटिस्टिक ,सोशियोलॉजी विषय में ग्रेजुएशन उपरांत IMS बीकानेर से मेजर मार्केटिंग ,माइनर फाइनेंस विषय में MBA करी हुई सत्यानी का चयन 1994 RAS बेच में हुआ था। 1994 में अंडर ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर व एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ,बीकानेर से अपने कॅरियर शुरआत कर अब तक अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशालय चिकित्सा शिक्षा, जयपुर,अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशालय चिकित्सा शिक्षा, जयपुर,अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर,संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज., जयपुर,अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, जयपुर,राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने प्रशसनिक कौशल को साबित किया है.
गौरान्वित हुआ सिंधी समाज
श्रीमती पुष्पा सत्यानी को भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत RAS से IAS बनाने के आदेश जारी होने के उपरांत सिंधी समाज के लोगो में ख़ुशी है वही देश भर से सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओ ने सिंधी समाज को समर्पित न्यूज़ पोर्टल www.sujagusindhi.com के कार्यलय में 7737716967 नंबर पर फ़ोन कर श्रीमती पुष्पा सत्यानी तक शुभकामनाएं अग्रेषित करने का आग्रह किया |