चेटीचंड महोत्सव -दीपो की जगमग में हुई झूलन की झनकार
संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिंधु सभा व मातृ शक्ति सतसंग मण्डली की और से सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के चौथे चरण में परदेसियों की बगीची में दीपमाला सजाई गई।
बगीची में स्थित मंदिर मे झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष श्याम वाधवानी ,लक्ष्मण किशनानी , किशोर मोतियानी चंद्रभान चांदनी ने दीप प्रज्वलित किए ।
सिंधी लोक भजनों का कार्यक्रम झूलन की झंकार में समाज की महिलाओं ने पंजड़ा और झूलेलाल के भजन गूंजाए। भारती ग्वालानी, पूनम ,कमला देवी , वर्षा, निर्मला ,मीना, चेतादेवी आदि ने सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी।
किशन सदरंगाणी ,तेजप्रकाश वलीरामनी ,मनीष भगत ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव का कार्यक्रम संत कंवरराम धर्मशाला के परिसर में धोबी तलाई गली नंबर 11में मनाया जाएगा। झंडारोहण वा भजन संध्या और भंडारे का आयोजन एवम शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम सिंधी डांडिया नृत्य के साथ पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जायेगा।