अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन 13 मार्च को जयपुर में
जयपुर, 9 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा 13 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से विन्नी होटल, सांगानेर, जयपुर में अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि सम्मेलन में देशभर के ख्यातनाम सिन्धी साहित्यकार सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु विभिन्न सत्रों में विचार-विमर्श करेंगे। साहित्यकार सम्मेलन के प्रथम सत्र में ’’सिन्धी लिखण-पढ़ण खां जरूरी आहे सिन्धी गाल्हाईण’’ एवं द्वितीय सत्र में ’’सिन्धी समाज जी कुरीतियुनि खे मटिजण में साहित्य जो योगदान’’ विषयक शोध पत्रों पर चर्चा करेंगे।
साय 5ः00 बजे से अखिल भारतीय सिन्धी कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में देशभर के नामचीन कवि अपने काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।